श्रवण-यंत्रों की देखभाल एवं रख-रखाव
श्रवण-यंत्रों की देंखभाल के लिए उपयोगी सुझाव:
- उसे गिरने से बचाएँ ।
- श्रवण-यंत्र के ऊपर द्रव न गिराएँ ।
- श्रवण-यंत्र को ठीक से फिट किया जाना चाहिए – पॉकेट मॉडल को हारनेस (harness) में और बीटीइ को उचित साँचे (moulds) के साथ लगाना चाहिए और जरूरत पडें तो यंत्र सही जगह बना रहें।
- कार्ड में गाँठ न बाँधे या उसमें गुत्थी न करें ।
- धूल, गदगी एवं गर्मी से उसे बचाएँ ।
- अगर श्रवण-यंत्र उपयोग में न हो तो उसमें से बैटरी निकाल लें ।
- मोल्ड (mould) को धोते समय इअर मोल्ड को रिसीवर से अलग करना न भूलें । रिसीवर पानी के संपर्क में नहीं आना चाहिए ।